Home Uncategorized सपा राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर फेंके गये टायर,...

सपा राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर फेंके गये टायर, बाल-बाल बचे

राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी को लेकर निशाने पर आये समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ और दिल्ली के बीच गभाना टोल बूथ पर कथित रूप से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने टायर फेंके. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह से कई वाहन आपस में टकरा गये. इस घटना में सुमन बाल-बाल बच गये.पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और संबंधित चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) एम.एस. पाठक ने बताया, ‘‘सपा राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version