Home Uncategorized भारत अगले 24-36 घंटों में करेगा सैन्य कार्रवाई, पुख्ता खबर है: पाकिस्तान

भारत अगले 24-36 घंटों में करेगा सैन्य कार्रवाई, पुख्ता खबर है: पाकिस्तान

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के उपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. खुद पाकिस्तान बोल रहा है कि भारत 36 घंटे के अंदर उसके उपर सैन्य कार्रवाई कर सकता है और उसे इसकी पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार, 29 अप्रैल की देर रात कहा कि “विश्वसनीय खुफिया” रिपोर्टों से संकेत मिल रहा है कि तनाव के बीच भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.पाकिस्तान की ओर से यह सहमी आवाज उस समय आ रही है जब इससे ठीक पहले मंगलवार को ही पीएम मोदी ने कश्मीर में घातक हमले का जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दे दी. पीएम आवास पर मंगलवार को हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना, हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version