जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 9 दिन पूरे हो गए है. 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी बेगुनाह सैलानियों से धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस घटना में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या की गई थी. कई लोग घायल भी हुए. आतंकियों ने बीबी-बच्चों के सामने पुरुषों को अपना शिकार बनाया. इस हमले में कई ऐसे लोग भी मारे गए, जिनकी शादी के कुछ ही महीने बीते थे. पहलगाम की घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. पूरा देश आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. सरकार भी इस घटना के बाद दशहतगर्दों को ऐसा सबक सिखाने की प्लानिंग में जुटी है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. पीएम मोदी ने खुद कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. पहलगाम हमले के 9 दिन बाद इस मामले में अभी तक क्या कुछ बड़े खुलासे हुए पढ़िए इस रिपोर्ट में