Home Uncategorized नितिन नबीन आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भरेंगे नामांकन, जानिए...

नितिन नबीन आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भरेंगे नामांकन, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज अध्यक्ष के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिहार से कोई सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बनने जा रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि 19 जनवरी को नितिन नबीन नामांकन दाखिल करेंगे. यह भारतीय जनता पार्टी में एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और इसी प्रक्रिया के तहत नितिन नबीन नामांकन दाखिल करेंगे.बिहार से पहली बार बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षबिहार के लिए यह पहली बार है कि जब कोई बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक 45 साल के युवा को चुना है, और यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिलकर लिया है. इसे बहुत अच्छा फैसला माना जा रहा है, और नॉमिनेशन के बाद नितिन नबीन अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे, जिससे पूरे देश में एक नया संदेश जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व एक 45 साल के व्यक्ति के हाथों में है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version