Home क्राइम ड्राइवर की सूझबूझ ने किया झांसी लिव-इन पार्टनर मर्डर मामले का खुलासा,...

ड्राइवर की सूझबूझ ने किया झांसी लिव-इन पार्टनर मर्डर मामले का खुलासा, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. रेलवे से रिटायर हो चुके एक कर्मचारी रामसिंह पर आरोप है कि उसने अपनी 35 साल की लिव-इन पार्टनर प्रीति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले से दो शादियां कर चुका था और तीसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. प्रीति लगातार उससे पैसों की मांग करती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, प्रीति की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को एक नीले बक्से में बंद किया और फिर उसे जला दिया. सबूत मिटाने के लिए शव की बची हुई राख और जले हुए हिस्सों को बोरियों में भरकर नदी में बहा दिया. इस मामले का खुलासा खुलासा लोडर चालक जयपाल की सूझबूझ के कारण हुआ. रामसिंह ने बक्से को बेटे और अन्य लोगों की मदद से लोडर गाड़ी में रखवाया और दूसरी पत्नी गीता के घर भिजवाया था.लोडर चालक जयपाल को बक्‍से में कुछ संदिग्ध होने का शक हुआ और उसने यूपी‑112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटा चोपड़ा मोहल्ले में पहुंची और बक्सा बरामद किया. पुलिस ने बक्सा खुलवाया तो जली हड्डियां और कोयले जैसे अवशेष मिले. इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और मौके से नमूने इकट्ठा किए गए. जयपाल ने क्‍या बताया?जयपाल ने बताया कि मोहल्ले का एक लड़का 400 रुपए में गाड़ी बुक करके ले गया था. वह एक बक्सा उठाकर लाया. इस पर उसे शक हुआ कि उसमें कुछ संदिग्ध सामान है. इसके बाद जयपाल ने उस बक्‍से को ले जाने से मना भी किया. हालांकि जोर देने पर वह बक्‍सा लेकर तो आ गया, लेकिन उसका शक और गहरा गया और उसने इसकी पुलिस को सूचना दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version