इजरायल और हमास के बीच गाजा में जारी जंग को लेकर गुरुवार को उस समय एक बड़ी खबर आई जब दोनों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी. बताया जा रहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिडिल ईस्ट में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ के शांति प्रस्ताव को स्वीकार करने के बेहद करीब है. न्यूज एजेंसी अल अरेबिया और अल हदात की तरफ से बताया गया है कि युद्धविराम अगर हुआ तो, अगले 60 दिनों का होगा. युद्धविराम पर मुहर लगने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही इसके बारे में पूरी जानकारी दुनिया को देंगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से बताया गया है कि पीएम नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों को बताया कि इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से नियुक्त किए गए राजदूत स्टीव विटकॉफ की तरफ से पेश किए गए नए युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.
