कई इलाकों में सड़के बह गई हैं, तो कई जगहों में लैंडस्लाइड के कारण लोगों से संपर्क टूट गया है. असम और सिक्किम में तेज बारिश की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है. यहां तक की कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है. सामने आई जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई है. सेना तेजी के साथ बचाव-राहत कार्य कर रही है.असम में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कुल 8 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. गुवाहाटी में जलभराव होने की खबर है और कई इलाके दूसरे दिन भी जलमग्न रहे. बचावकर्मी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं, जबकि निवासियों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है.