यूपी के शामली में पैसेंजर ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश की है. दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा गांव के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन ट्रैक पर लोहे का 10 से 12 फीट लंबा पाइप और कई पत्थर रख दिए थे. हालांकि, ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले ही ट्रेन को रोक लिया और इस वजह से करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.दरअसल, रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर के लिए 64021 ट्रेन जा रही थी. बताया गया कि जैसे ही ट्रेन बलवा गांव के अंडरपास के पास पहुंची तो ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. देखा गया तो शरारती तत्वों ने लोहे का 10 से 12 फीट लंबा पाइप और पत्थर ट्रैक पर रखे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटने की साजिश के तहत ही पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा. हालांकि, अभी अधिकारी साजिश की जांच की बात कह रहे है.