अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक और अजीबो-गरीब दावा किया है. उन्होंने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी पोस्ट करते हुए दावा दिया है कि जो बाइडेन को “साल 2020 में मार डाला गया” और उनकी जगह एक रोबोटिक क्लोन ने ले ली. रिपब्लिकन नेता सोशल मीडिया पर अपने लाखों फॉलोअर्स के लिए ऐसे दावे लगातर करते हैं जो हद से अधिक बार फेक निकलते हैं. क्लोन बाइडेन वाली कॉन्सपिरेसी थ्योरी के कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने दावा किया था कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत नागरिकों के साथ नस्लीय भेदभाव हो रहा है और वहां श्वेत किसान सामूहिक हत्याओं के शिकार हुए हैं. इसको भी दक्षिण अफ्रीका की सरकार से लेकर तमाम फैक्ट फाइंडिंग प्लेटफॉर्म ने झूठा दावा करार दिया है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर एक अन्य यूजर की तीखी टिप्पणी को दोबारा पोस्ट किया. उसमें लिखा था, कोई जो बाइडेन नहीं हैं. उनकी 2020 में हत्या कर दी गई थी. जो आप देख रहे हैं वे “बाइडेन के क्लोन, डबल्स और रोबोटिक इंजीनियर्ड बिना आत्मा और दिमाग के एंटिटीज हैं. डेमोक्रेट्स को अंतर नहीं पता.”