मेरा विजन भी बिहार फर्स्ट का है. जैसे ही चिराग पासवान ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा जाहिर की वैसे ही उनके आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने की बात भी कही जाने लगी. इसी बीच बिहार में चिराग पासवान के पोस्टर भी लगने शुरू हो गए हैं.पटना की सड़क पर चिराग पासवान के जो पोस्टर लगे हैं, उसमें लिखा है कि बिहार की उम्मीद का नाम है चिराग पासवान. पोस्टर पर नीचे लिखा है कि जब नेता पूरे बिहारे के हैं तो फिर सीमित सीट बंटवारा क्यों? बिहार का भविष्य तो चिराग ही बदलेंगे. पोस्टर में लिखा है कि बिहार के लोगों को आपसे (चिराग) उम्मीद है. आइए और अब बिहार और यहां के लोगों की उम्मीदों को संभालिए