चिनाब ब्रिज को 17 साल देने वाली डॉ माधवी की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने लिखी पोस्ट, बोले- आपका कमिटमेंट हमारे लिए प्रेरणा है

चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) दुनिया का सबस े ऊंचा रेल ब्रिज है. जिसकी ऊंचाई लगभग 1178 फीट है. 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया, जिसके बाद इसके निर्माण मे ं खास भूमिका निभान े वाले लोगों के नाम सामन े आ रहे हैं. चिनाब ब्रिज को बनान े में प्रोफेसर डॉ जी माधवी लता (Dr G Madhavi Latha) ने भी खास योगदान दिया था. जिसे लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पोस्ट लिखी और उन्हें अपना आदर्श और मोटिवेशन तक बता डाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here