Home Uncategorized चिनाब ब्रिज को 17 साल देने वाली डॉ माधवी की तारीफ में...

चिनाब ब्रिज को 17 साल देने वाली डॉ माधवी की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने लिखी पोस्ट, बोले- आपका कमिटमेंट हमारे लिए प्रेरणा है

चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) दुनिया का सबस े ऊंचा रेल ब्रिज है. जिसकी ऊंचाई लगभग 1178 फीट है. 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया, जिसके बाद इसके निर्माण मे ं खास भूमिका निभान े वाले लोगों के नाम सामन े आ रहे हैं. चिनाब ब्रिज को बनान े में प्रोफेसर डॉ जी माधवी लता (Dr G Madhavi Latha) ने भी खास योगदान दिया था. जिसे लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पोस्ट लिखी और उन्हें अपना आदर्श और मोटिवेशन तक बता डाला है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version