Home Uncategorized आईएमए पासिंग आउट परेड: भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज अधिकारी, 9...

आईएमए पासिंग आउट परेड: भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज अधिकारी, 9 देशों के 32 कैडेट्स भी पास

देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड में 451 कैडेट्स पास आउट हुए, जिसमें 419 भारतीय और 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स शामिल थे. आईएमए में गहन प्रशिक्षण के बाद अब सभी भारतीय कैडेट्स सेना में अधिकारी बन गए हैं और बतौर लेफ्टिनेंट देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका की सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीके जीएम लसंथा रोड्रिगो मौजूद रहे. रोड्रिगो 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी से ही पास आउट हैं. पासिंग आउट परेड के दौरान कैडे्टस का उत्‍साह और उमंग देखते ही बनता था. परेड के बाद उन पर हेलीकॉप्‍टर से फूलों की बारिश भी की गई. इस अवसर पर पास आउट होने वाले कैडेट्स के परिजन भी मौजूद रहे. कड़ी मेहनत के बाद सेना में अफसर बनने की खुशी का कोई सानी नहीं था. इस दौरान उन्‍होंने अपनी इस सफलता पर खुशी जताई और कहा कि कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version