शादी के बाद हनीमून पर गए कपल की अलग-अलग तस्वीरें परिवार और दोस्तों को देखने को मिलती हैं, लेकिन गुमशुदगी और फिर कत्ल की खबर सुनने की शायद ही कोई कल्पना कर सकता है. राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) मेघालय अपने हनीमून के लिए गए थे जहां राजा रघुवंशी का कत्ल किया गया जिसके मुख्य आरोपी के रूप में सोनम हिरासत में है. बताया जा रहा है कि इस कत्ल की साजिश को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रचा था और 3 लोगों को सुपारी देकर अंजाम दिया गया. इस पूरे मामले में सोनम को जानने और समझने की कोशिश की जा रही है, उसकी मनोस्थिति को समझने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके दिमाग में कत्ल करने की उपज कहां से आई. एक तरफ किसी दोस्त का बयान है कि सोनम ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती, किसी का कहना है कि सोनम गुस्सैल स्वभाव की थी तो किसी तीसरे से कुछ और सुनने को मिलता है. ऐसे में सोनम के व्यवहार को और इसी तरह के और लोगों की मनोस्थिति को समझने के लिए एनडीटीवी ने मनोवैज्ञानिक और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा की मनोवैज्ञानिक विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पायल चंदेल से बात की. आइए जानते हैंसाइकोलॉजिस्ट का कहना है कि सोनम रघुंवशी की मनोस्थिती सही नहीं थी यह कहा जा सकता है लेकिन उसे डुअल पर्सनैलिटी डिसोर्डर है ऐसी चीजें नहीं कह सकते. व्यक्ति अपने आस-पास के लोगों और दूसरे लोगों के सामने अलग हो सकता है, यह उसकी पर्सनैलिटी (Personality) का हिस्सा हो सकता है.