Home Uncategorized तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज नंबर वन पे

तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज नंबर वन पे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी (NEET UG 2025) रिजल्ट की घोषणा के साथ ही पूरे भारत में अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल एडमिशन के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस साल देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा के लिए 22.76 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 22.09 लाख उपस्थित हुए और 12.36 लाख उत्तीर्ण हुए हैं. दक्षिण भारत की बात करें तो इस साल तमिलनाडु से, 1,40,158 छात्रों ने नीट यूजी 2025 के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 1,35,715 उपस्थित हुए और 76,181 उत्तीर्ण हुए. पिछले साल पंजीकृत 1,58,449 में से कुल 89,198 छात्र उत्तीर्ण हुए थे.टॉपर के बारे में बता दें कि तमिलनाडु के सूर्या नारायणन एस ने 99.9987779 प्रतिशत के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं उनका एआईआर रैंक 27 है. राज्य के अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में अभिनी टी (AIR 50), पुगाझेंधी जीएस (AIR 61), ह्रुथिक विजयराजा केएस (AIR 63), राकेश एजे (AIR 78), और प्रजन श्रीवारी जी (AIR 88) शामिल हैं. तमिलनाडु में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन चाह रहे इच्छुक छात्रों के लिए कई शीर्ष रैंकिंग वाले संस्थान हैं जिन पर वे विचार कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version