दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी से पेरेंट्स परेशान है. राजधानी के 15 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के पेरेंट्स डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के दफ्तर के बाहर आज विरोध प्रदर्शन (Delhi School Fees Hike) कर रहे हैं. इस बीच सृजन स्कूल ने पैरेंट्स एसोसिएशन को 2.15 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेज दिया है. फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने की वजह से ये नोटिस स्कूल ने भेजा है. दरअसल एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद स्कूल ने नोटिस भेजा है. बता दें कि सृजन स्कूल, मीरा देवी स्कूल के अभिभावकोंस्कूल का आरोप है कि इन विरोध प्रदर्शनों की वजह से स्कूल की छवि खराब हुई है. स्कूल में होने वाले एडमिशनों में भी कमी आई है. वहीं प्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स की मांग है कि स्कूल में फीस बढ़ोतरी पर रोक लगे, DOE स्कूलों के खिलाफ करवाई करे. स्कूल जिस तरह से मनमाने तरीके से अलग-अलग चार्ज के नाम पर कमाई करते हैं उस पर सरकार ध्यान दे. पेरेंट्स को उम्मीद है कि दिल्ली सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी और उन्हें राहत मिलेगी.