Home Uncategorized बिहार चुनाव से पहले RJD में बड़े बदलाव की तैयारी, जगदानंद सिंह...

बिहार चुनाव से पहले RJD में बड़े बदलाव की तैयारी, जगदानंद सिंह को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

लालू यादव जल्द ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह जगदानंद सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से पार्टी जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है.लालू परिवार के करीबी जगदानंद सिंह राजद के एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. वह राजद की स्थापना काल से ही लालू यादव के साथ जुड़े हुए हैं और उन्हें पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक माना जाता है.जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से राजद राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ समाज को यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह उनके लिए भी जगह और सम्मान बनाए रखेंगे. यह कदम पार्टी के लिए अगली पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने और जातीय समीकरण को साधने की एक कोशिश है.BJP ने इसे चुनाव से पहले राजद की चुनावी चाल बताई है. बीजेपी के तरफ से तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा गया है कि अब तेज प्रताप के बाद लालू यादव को भी पार्टी से साइड लाइन करने की तैयारी तेजस्वी यादव ने बना ली है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version