टीवी का धमाकेदार सीरियल अनुपमा, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी छाप छोड़ी हुई है. हाल ही में अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई जो काफी भयानक थी. सेट पर चारों ओर बस काला धुआं ही देखने को मिला. हादसे पर सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही और उनकी प्रोडक्शन टीम ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे सेट पर भयानक आग लग गई. राहत की बात ये थी कि वहां कोई कलाकार मौजूद नहीं था और अन्य क्रू मेंबर भी सुरक्षित निकले. प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने लिखित बयान में कहा है कि आज सुबह अनुपमा के सेट पर एक बहुत बड़ी घटना घटी. आग लग गई, लेकिन भगवान के कृपया से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा,रविवार को कोई शूटिंग नहीं थी. घटना के समय सेट पर कोई यूनिट सदस्य मौजूद नहीं था. केवल सुरक्षा कर्मी और सेट स्टाफ थे, जो सभी सुरक्षित हैं. किसी भी जानवर को कोई हानि नहीं पहुंची, और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. फायर डिपार्टमेंट और संबंधित प्राधिकरण इस घटना की जांच कर रहे हैं, खासकर क्योंकि उस समय सेट पर शूटिंग नहीं हो रही थी और मुख्य बिजली सप्लाई भी बंद थी. आग लगने का सही कारण अभी भी पता लगाया जा रहा है.