Home Uncategorized इजरायल-ईरान युद्ध खत्म करने को अमेरिका ने शुरू की कोशिशें, ईरान को...

इजरायल-ईरान युद्ध खत्म करने को अमेरिका ने शुरू की कोशिशें, ईरान को भेजा यह संदेश

इजरायल अब ईरान के साथ जारी युद्ध रोकने को उत्सुक नजर आ रहा है. ऐसी खबरें इजरायली मीडिया में आई हैं. इन खबरों के मुताबिक इजरायल को लगता है कि अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले से उसे अपना लक्ष्य हासिल हो गया है. उसे लगता है कि इसलिए युद्ध अब रुक जाना चाहिए. वहीं इस डवलेपमेंट से परिचित अधिकारियों को कहना है कि ईरान को लगता है कि उसे अमेरिकी हमलों का जवाब देना चाहिए.अमेरिका ने ईरान को क्या संदेश देने को कहा हैईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों के बाद से इजरायल ईरान के साथ युद्ध को रोकना चाहता है. इस बात की जानकारी अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के हवाले से इजरायल के अखबार ‘दी टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने दी है. खबर में इजरायली और अरब के कुछ सूत्रों का हवाला दिया गया है. इजरायल के चैनल-12 के मुताबिक- इजरायल को लगता है कि वह अगले कुछ दिनों में ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों के खतरों को खत्म कर देगा, इससे उसे अपने अभियान ‘राइजिंग लॉयन’ का मकसद हासिल हो जाएगा. अरब के अधिकारियों ने अमेरिकी अखबार को बताया कि अमेरिका ने अरब के अधिकारियों को ईरान तक यह संदेश पहुंचाने को कहा है कि इजरायल जल्द ही इस अभियान को खत्म कर लेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version