Home Uncategorized टॉर्चर और फांसी के लिए कुख्यात ईरान की सबसे खतरनाक इविन जेल...

टॉर्चर और फांसी के लिए कुख्यात ईरान की सबसे खतरनाक इविन जेल के मेन गेट को इजरायल ने उड़ाया

ईरान को इजरायल ने उस समय बड़ा झटका दिया जब उसने देश की कुख्‍यात इविन जेल को ही निशाना बना दिया. ईरान की सरकारी तस्‍नीम एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि तेहरान के उत्‍तर में स्थित इविन के इलेक्ट्रिसिटी फीडर पर इजरायल ने निशाना बनाया है. वहीं ईरान की सरकारी मीडिया ने भी जेल के मेन गेट पर इजरायली हमले की पुष्टि की है. इस जेल पर कई पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगाया हुआ है और इसे ईरान की रेवोल्‍यूशनरी गार्ड कोर की तरफ से चलाया जाता है. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज की तरफ से इस हमले की पुष्टि की गई. उन्‍होंने कहा कि सेना ने ईरान पर हमलों की एक सीरीज के तहत इविन जेल को निशाना बनाया है. उनका कहना था कि इस जेल से राजनीतिक विरोधी और असहमति की आवाजें आती रहती हैं. एविन जेल को राजनीतिक कैदियों और ईरान के शासन के खिलाफ आवाज उठाने वालों के गढ़ के तौर पर जाना जाता है. इस जेल की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और 1979 में जब ईरान में क्रांति हुई थी, तब से ही इस जेल को कुख्‍यात माना जाता रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version