Home Uncategorized ब्रिटिश संसद में पहली बार बजा मुंबई के बच्चों की प्रतिभा का...

ब्रिटिश संसद में पहली बार बजा मुंबई के बच्चों की प्रतिभा का डंका, 100 ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी सम्मानित

ब्रिटिश संसद के इतिहास में पहली बार वह नज़ारा देखने को मिला जब सांसदों की गूंज की जगह बच्चों की काबिलियत का जश्न गूंज रहा था. लंदन स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में बुधवार को ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर से चुने गए 100 असाधारण बच्चों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. ये सभी बच्चे 15 साल से कम उम्र के हैं और विज्ञान, कला, संगीत, खेल, साहित्य, सामाजिक कार्य और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. इन बच्चों का चयन 130 देशों से आए हजारों नामांकनों में से किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिटिश सांसद गैरेथ बेकन ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा इस बात की मिसाल है कि अगर युवा प्रतिभाओं को मंच और मार्गदर्शन मिले तो वे असंभव को संभव बना सकते हैं. यह आयोजन ब्रिटेन की लोकतांत्रिक परंपरा के लिए भी ऐतिहासिक पल है. इस समारोह के जरिए न सिर्फ बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, बल्कि ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी बुक 2025 का भी विमोचन किया गया, जिसमें इन 100 बच्चों की प्रेरणादायक कहानियों को संकलित किया गया है. यह किताब अब दुनियाभर के स्कूलों, पुस्तकालयों और शिक्षण संस्थानों तक पहुंचेगी ताकि यह अगली पीढ़ी को प्रेरित कर सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version