CBI ने दो अलग-अलग हत्याओं के मामलों में दो भारतीय नागरिकों के खिलाफ दिल्ली की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. ये दोनों मामले विदेशों में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में हुए थे. दोनों देशों की ओर से भारत को अनुरोध भेजा गया था कि इन मामलों में शामिल भारतीय नागरिकों पर भारत में मुकदमा चलाया जाए. CBI ने विदेश मंत्रालय की मदद से UAE और बहरीन से कानूनी तौर पर मान्य सबूत इकट्ठा किए और फिर भारतीय कानून के तहत मुकदमा शुरू किया.इस मामले में आरोपी है इंदर जीत सिंह, जिस पर भारतीय नागरिक रामा लिंगम नटेसन की हत्या का आरोप है. रामा लिंगम अबू धाबी में इंटरनेशनल सिम कार्ड बेचता था और इंदर जीत सिंह उससे उधार सिम कार्ड खरीदता था. धीरे-धीरे उस पर करीब 300 दिरहम (AED) की उधारी हो गई. जब रामा लिंगम ने इंदर जीत के मालिक से शिकायत की कि उसकी सैलरी से उधारी के पैसे काटे जाएं, तो इंदर जीत ने रामा लिंगम को मारने की साजिश रची.