Home Uncategorized 477 ड्रोन, 60 मिसाइलें…रूस ने किया यूक्रेन पर अब तक का सबसे...

477 ड्रोन, 60 मिसाइलें…रूस ने किया यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, F-16 भी ढेर

रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. कई ड्रोन और मिसाइलों की मदद से रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया है. रूस ने इन हमलों में देश के कई क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की. यूक्रेन ने भी इन हमलों की पुष्टि की है. रूस की तरफ से हुए इस हमले के साथ ही तीन साल से चले आ रही जंग को खत्‍म करने की उम्‍मीदें भी टूट गई हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस की भी मिसाइलें गिराई हैं. न्‍यूज एजेंसी एपी ने यूक्रेन की वायु सेना के हवाले से बताया है कि रूस की तरफ से कुल 537 हवाई हथियार दागे गए थे. इनमें 477 ड्रोन और नकली हथियार और 60 मिसाइलें शामिल हैं. यूक्रेन का दावा है कि उसने 249 को ढेर कर दिया है. वहीं 226 मिसाइलें लक्ष्‍य से भटक गईं शायद उन्‍हें इलेक्ट्रॉनिकली जाम कर दिया गया था.यूक्रेन के एयरफोर्स के हेड ऑफ कम्‍युनिकेशंस यूरी इहनात ने न्‍यूज एजेंसी एपी को बताया कि फरवरी 2022 में जब से रूस ने हमला किया है उसके बाद से यह हमला देश पर ‘सबसे बड़ा हवाई हमला’ था, जिसमें ड्रोन और कई तरह की मिसाइलों का प्रयोग किया गया था. उन्‍होंने बताया कि हमले में रूस ने पश्चिमी यूक्रेन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जो फ्रंट लाइन से काफी दूर थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version