Home Uncategorized एक मोटरसाइकिल से कैसे खेमका मर्डर केस के मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस,...

एक मोटरसाइकिल से कैसे खेमका मर्डर केस के मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस, पुलिस ने किया खुलासा

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चता है कि हत्या जमीन विवाद में ही हुई है. लेकिन अभी जांच जारी है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से जो सबूत मिले और सीसीटीवी कैमेरे की जांच की गई. अशोक साव के घर से जमीन के बड़ी मात्रा में कागजात मिले हैं. पुलिस पड़ताल कर रही है, पता चल रहा है कि जमीन से संबंधित विवाद सामने आ रहा है.पटना एसएसपी ने बताया, आरोपी उमेश यादव से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार की. इसने हथियार के बारे में बताया, इसके बाद पुलिस को घटना में उपयोग किया गया हथियार बरामद किया. पूछताछ में अशोक साह का नाम आया है. इस हत्या को अंजाम देने के लिए 4 लाख में सौदा हुआ था. 50 हजार रूपए पहले दिए थे. अशोक साव से खेमका की क्या बातचीत हुई. इसको लेकर जांच जारी है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version