Home Uncategorized गुजरात के कांग्रेस नेताओं से मिले राहुल गांधी, चुनाव की तैयारियों और...

गुजरात के कांग्रेस नेताओं से मिले राहुल गांधी, चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती पर किया मंथन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती को लेकर मंथन किया. यह बैठक ‘10 जनपथ’ पर हुई और इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव एवं गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी, जगदीश ठाकोर, अमित चावडा और कई अन्य नेता मौजद थे.यह बैठक गुजरात में हाल ही में हुए दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की हार और फिर गोहिल के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद हुई है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में पार्टी नए अध्यक्ष की घोषणा करेगी. गुजरात विधानसभा की कडी और विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोहिल ने बीते 23 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत दर्ज की, जबकि कडी सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खाते में गई, जहां से उसके उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा विजयी घोषित किये गए. राज्य विधानसभा की इन दो सीट पर 19 जून (बृहस्पतिवार) को मतदान हुआ था और 23 जून ( सोमवार) को नतीजे घोषित किये गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version