पाकिस्तान में इन दिनों गर्मी बढ़ रही है और उसी के साथ-साथ बिजली के बिल भी लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इतने महंगे बिल से कैसे निपटा जाए. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग या तो हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं या माथा पकड़कर बैठे हैं. दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी शो में एक महिला ने मौलाना साहब से पूछ लिया कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, कोई ऐसा तरीका बताइए जिससे बिल कम हो जाए. अब उम्मीद तो यही थी कि मौलाना साहब कुछ दुआ वगैरह बताएंगे, लेकिन उन्होंने जो सलाह दी, उसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया.मौलाना साहब बोले, “अगर आप चाहते हैं कि बिजली का बिल कम आए तो एक वज़ीफ़ा है. आपको बस अपनी शहादत की उंगली से मीटर पर ‘जमजम’ लिख देना है. महीने में दो बार ऐसा करें, एक बार आज और दूसरी बार 15 दिन बाद. इंशाअल्लाह, बिल कम हो जाएगा. मैं खुद गारंटी देता हूं.”