Home Uncategorized ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के इन चार खिलाड़ियों को बताया ‘GOAT’,...

ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के इन चार खिलाड़ियों को बताया ‘GOAT’, रोहित-विराट नहीं इस भारतीय को दी जगह

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने क्रिकेट में अपने ‘सर्वकालिक महानतम’ (GOATS) खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है. यह वीडियो ‘स्टिक टू क्रिकेट’ के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है. यह पॉडकास्ट हाल ही में लारा के साथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल, एलेस्टेयर कुक, माइकल वॉन और डेविड लॉयड भी शामिल हुए थे. GOATS की बात करें तो उन्होंने बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ रखा है.भारत के लिए टी20 विश्व कप विजेता, बुमराह भारत के सबसे कुशल तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 206 मैचों में 20.47 की औसत से 455 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/19 रहा है. उनके नाम 17 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. टेस्ट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, जिसमें उन्होंने 47 मैचों में 19.48 की औसत से 217 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 और 15 बार पारी में पांच विकेट लेना शामिल है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version