Home Uncategorized लद्दाख में ड्रैगन की घेराबंदी शुरू! भारत की 130 KM लंबी सड़क...

लद्दाख में ड्रैगन की घेराबंदी शुरू! भारत की 130 KM लंबी सड़क 2026 तक होगी तैयार

लेह से सियाचिन बेस कैंप की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित नुब्रा घाटी के सासोमा से निकलने वाली नवनिर्मीत सड़क, जो डेपसांग मैदान और दौलत बेग ओल्डी (DBO) को जोड़ती है, नवंबर 2026 से पूरी तरह से चालू हो जाएगी. यह सड़क मौजूदा दर्बुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (DSDBO) मार्ग के समानांतर बनी है. इसका ट्रेस सासोमा–ससर ला–ससर ब्रंगसा–गप्शान–DBO तक फैला हुआ है. करीब 130 किलोमीटर लंबी इस वैकल्पिक सड़क पर 40 टन भार वहन क्षमता वाले कुल 9 पुलों का निर्माण किया गया है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, ‘सासोमा से ससर ब्रंगसा तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. ससर ब्रंगसा से आगे पूर्व दिशा में मुरगो और गप्शान तक लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. हमें पूरा भरोसा है कि अक्टूबर-नवंबर 2026 तक यह सड़क पूरी तरह से सामान्य आवागमन के लिए खोल दी जाएगी.’ भार-वहन क्षमता की जांच के लिए इस रास्‍ते पर बोफोर्स जैसे भारी तोपखाने हथियारों को ससर ब्रंगसा तक ले जाया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version