Home Uncategorized वियतनाम में तूफ़ान के दौरान नाव पलटने से 34 लोगों की मौत,...

वियतनाम में तूफ़ान के दौरान नाव पलटने से 34 लोगों की मौत, 8 लापता

वियतनाम में शनिवार दोपहर अचानक आए तूफ़ान के दौरान पर्यटकों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई. आठ अन्य लापता हैं. रिपोर्टों के अनुसार, वंडर सी नाव 48 यात्रियों और पांच चालक दल के सदस्यों को ले जा रही थी. ये सभी वियतनामी थे, जो पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य, हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थे.वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और मृतकों को पलटने वाली जगह के पास से बरामद किया. 8 लोग अभी भी लापता हैं. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 12 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन बाद में यह संख्या संशोधित करके 11 कर दी गई.अख़बार के अनुसार, तेज़ हवाओं के कारण नाव पलट गई. बचे हुए लोगों में एक 14 वर्षीय लड़का भी शामिल था, जिसे पलटे हुए पतवार में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया.अख़बार के अनुसार, ज़्यादातर यात्री देश की राजधानी हनोई से आए पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे.एक तूफ़ान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफ़ान विफ़ा अगले हफ़्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version