फिरोजपुर में एक शख्स ने 30 सितंबर को अपनी बेटी के हाथ-पैर बांधकर नहर में धक्का दे दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब 68 दिन बाद बेटी पिता की रिहाई के लिए सामने आई है और उसने कहा है कि मैं जिंदा हूं. उसने वीडियो में पुलिस से अपील की है कि वह जिंदा है और उसकी हत्या के मामले में जेल में बंद पिता को रिहा कर दिया जाए. साथ ही उसने बताया है कि वह पानी में धकेले जाने के बाद आखिरकार कैसे जिंदा बच निकली.नाबालिग लड़की ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले उसके पिता सुरजीत सिंह ने उसे नहर में धक्का दे दिया और वह डूब गई. अचानक उसके हाथ खुल गए और वह पानी के ऊपर आ गई, तभी एक लोहे नुमा चीज का उसे सहारा मिल गया. उसके पकड़कर वह जैसे तैसे नहर के किनारे पहुंची और घास को पकड़कर बाहर निकली. इसी दौरान दो युवक और एक महिला ने उसे लिफ्ट दी.पिता को बरी करने की मांग, मां पर लगाए आरोपहालांकि नाबालिग लड़की ने यह नहीं बताया कि वह इतने दिन कहां थी, उसने सिर्फ इतना कहा कि बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. साथ ही उसने कहा कि वह चाहती है उसके पिता को रिहा कर दिया जाए ताकि उसकी तीन छोटी बहनों की परवरिश ढंग से हो सके.उसने कहा कि मां के कहने पर ही पिता ने मेरे हाथ पैर बांधकर नहर में धक्का दिया था, जितना पिता कसूरवार हैं उतनी ही उसकी मां भी कसूरवार है. हालांकि वह चाहती है कि उसकी हत्या के आरोपों से उन्हें बरी कर दिया जाए.
