Home Uncategorized तेंदुलकर नहीं, हाशिम आमला ने इन 6 खिलाड़ियों को बताया विश्व क्रिकेट...

तेंदुलकर नहीं, हाशिम आमला ने इन 6 खिलाड़ियों को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने ऐसे 6 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हाशिम अमला ने 6 खिलाड़ियों के नाम बचाए हैं. अमला ने अपने समय से बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर पहले नंबर पर ब्रायन लारा को रखा है. वहीं, अमला की पसंद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ बने हैं. इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) का नाम लिया है. हाशिम अमला ने इन तीन बल्लेबाजों को अपना फेवरेट और ग्रेट बल्लेबाज करार दिया है. जैक कैलिस को लेकर हाशिम अमला ने कहा कि, “उनके जैसा ऑलराउंडर दुनिया में कोई नहीं रहा है. उन्हें मैं अपने शुरुआती दिनों से देखता आ रहा था. उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलाइसके अलावा अमला विवियन रिचर्ड्स को भी महान बल्लेबाज करार दिया है. दूसरी ओर अमला ने चौंकाते हुए सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. वहीं, नई नई पीढ़ी में हाशिम अमला ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है. (Hashim Amla reveals his top 3 batters at the World Championship of Legend)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version