Home Uncategorized हिमाचल में फिर भारी बारिश, लैंडस्लाइड से चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद, IMD...

हिमाचल में फिर भारी बारिश, लैंडस्लाइड से चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्‍लाइड लोगों का जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. लैंडस्‍लाइड कई सड़कें बंद हैं. मंडी में सबसे ज्‍यादा प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रही है. मंडी के पंडोह में देर रात से ही बारिश, भारी लैंडस्लाइड से चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इस दौरान लागे अनावश्यक यात्रा से बचें.हिमाचल प्रदेश के दो से सात जिलों के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका है. राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मुरारी देवी में शनिवार शाम से अब तक सबसे अधिक 58.6 मिमी वर्षा हुई. इसके बाद स्लैपर में 22.3 मिमी, हमीरपुर में 18.5 मिमी, कांगड़ा में 15.2 मिमी, धर्मशाला में 13.8 मिमी, मंडी में 12.4 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 12 मिमी, जोगिंद्रनगर में 11 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी, मलरांव में सात मिमी, कंडाघाट में 5.8 मिमी, शिमला में छह मिमी और सुन्नीबज्जी में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version