बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल गहन रिवीजन (एसआईआर) को लेकर मंगलवार को दिल्ली से लेकर बिहार तक संसद और विधानसभा में हंगामा हुआ. लोकसभा और राज्यसभा में तो प्रश्नकाल और शून्यकाल भी नहीं चल सके. हंगामा इतना बढ़ा कि कार्यवाही बुधवार तक स्थगित करनी पड़ी. उधर, बिहार में एसआईआर के विरोध में विपक्षी दलों के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और सदन में हंगामा किया. लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस, सपा, डीएमके और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आप हंगामा करने के लिए तख्तियां लेकर आए हैं, यह सदन की परंपरा के अनुकूल नहीं है. आप लोग सदन चलने दीजिए. आज प्रश्नकाल में देश के किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है. लगता है कि आप प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते, किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहते.