Home Uncategorized एकतरफा प्यार और फिर शादी का ऑफर… महिला ने किया इनकार तो...

एकतरफा प्यार और फिर शादी का ऑफर… महिला ने किया इनकार तो सिरफिरे आशिक ने कर दी पति की हत्या

नवी मुंबई के वाशी इलाके में 25 वर्षीय विवाहिता फातिमा मंडल के पति, 35 वर्षीय अबूबकर सुहादली मंडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी, 21 वर्षीय अमीनुर अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया है, जो फातिमा से एकतरफा प्रेम करता था.फातिमा के अनुसार, आरोपी अमीनुर बार-बार उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. फातिमा के इंकार करने पर आरोपी ने उसके पति अबूबकर की हत्या कर दी और शव को बोरी में बंदकर वाशी खाड़ी में फेंक दिया. आज सुबह पुलिस ने वाशी खाड़ी से बोरी में बंद मृतक का शव बरामद किया.पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने सबूत मिटाने के इरादे से मृतक के कपड़े और अन्य सामान वाशी गांव के पास सायन-पनवेल रोड पर एक नाले में फेंक दिए थे. अबूबकर के 21 जुलाई को काम से घर न लौटने पर फातिमा ने उसी दिन सुबह 9 बजे वाशी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में फातिमा ने आरोपी द्वारा दबाव डाले जाने का भी जिक्र किया था.वाशी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है, जिसने मुख्य आरोपी का साथ दिया. पुलिस फातिमा के बयानों के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version