महाराष्ट्र सहित केंद्र की राजनीति में सालों तक अपना प्रभाव रखने वाले शरद पवार अब अपनी राजनीतिक साख और परिवार को एकता को बनाए रखने के लिए संघर्षरत है. कुछ साल पहले उनके भतीजे अजित पवार ने परिवार और पार्टी से बगावत कर दी थी. जिससे शरद पवार का पार्टी एनसीपी टूट गई. अभी महाराष्ट्र में एनसीपी के दोनों गुट सक्रिय है. हालांकि अजित पवार सत्ता में हैं और शरद पवार अपने खोए रूतबे को फिर से हासिल करने की कवायद में जुटे हैं. बीते कुछ दिनों से एनसीपी के दोनों धड़ों के करीब आने की चर्चाएं चल रही है. अब एक पारिवारिक समारोह में एनसीपी के दोनों धड़ों के नेता अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए. जिससे यह चर्चा फिर से जोरों पर है क्या ठाकरे ब्रदर्स के बाद अब महाराष्ट्र की एक और राजनीतिक फैमिली पवार परिवार एक होगी. दरअसल पवार परिवार में हुई एक शादी में राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पूरा परिवार शामिल हुआ. शरद पवार के भतीजे के बेटे युगेंद्र पवार और तनिष्का कुलकर्णी की मुंबई में हुई सगाई में दोनों परिवार को एक साथ आए. युगेंद्र पवार का सगाई समारोह पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया था. जिसमें अजित पवार और शरद पवार अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए