Home Uncategorized हिमाचल और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में उफान...

हिमाचल और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-राजस्थान में उफान पर नदियां, बाढ़ का खतरा बढ़ा

उत्तर भारत में भारी बारिश कई राज्यों के लिए कहर बनकर आई है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना और बेतवा जैसी प्रमुख नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, राजस्थान में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सवाई माधोपुर जिले में हवाई सर्वेक्षण किया.हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 310 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं. शिमला शहर के उपनगरीय क्षेत्र पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण रविवार रात मेहली-शोगी बाईपास पर यातायात बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण आसपास की कुछ दुकानों को नुकसान भी पहुंचा. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 103 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग अब भी लापता हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version