Home Uncategorized MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनों के कोच, जानें कैसे ‘मेक...

MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनों के कोच, जानें कैसे ‘मेक इन एमपी’ को साकार कर रहे CM मोहन यादव?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य को लगातार विकास के पथ पर ले जा रहे हैं. सीएम डॉ. यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ मंत्र को साकार कर रहे हैं. वे ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ की ओर बढ़ रहे हैं. राज्य को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ. यादव लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं. वे लगातार इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर प्रदेश में निवेश और रोजगार को आकर्षित कर रहे हैं. दरअसल, भारत सरकार की बड़ी कंपनियों में से एक भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) प्रदेश में बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश की प्रीमियम ट्रेनों वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो कोच का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना की लागत 1800 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट को ब्रह्मा (BRAHMA) नाम दिया गया है. इस कंपनी से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा और अहम कदम हैगौरतलब है कि बीईएमएल इस प्रोजेक्ट की स्थापना रायसेन जिले के गांव उमरिया में कर रही है. इस प्रोजेक्ट में 5000 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. खास बात है कि यह पहला मौका है जब इस प्रकार के रेलवे कोच निर्माण की सुविधा मध्यप्रदेश को मिलने जा रही है. यह राज्य को देश के रेलवे प्रोडक्शन मैप पर अहम स्थान दिलाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए उमरिया गांव की तहसील गौहरगंज में 148 एकड़ जमीन का आवंटन किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट की दूरी ओबैदुल्लागंज से 4 किमी, एनएच-46 से एक किमी और भोपाल एयरपोर्ट से 50 किमी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version