बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. खास बात यह है कि यह मुठभेड़ पटना शहर में हो रही है. पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के नजदीक पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी चल रही है. इससे आस-पास में दहशत क माहौल है. आस-पास के थानों से यहां पुलिस को भेजा गया है. वरीय अधिकारी भी मौके पर नजर बनाए है.बताया गया कि कुख्यात विजय साहनी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में विजय साहनी को दो गोली लगी है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके के लिए रवाना किए गए है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भेजा गया गया है. बताते चले कि विजय साहनी कई लूटकांड के केस में वांटेड अपराधी है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें अपराधी का पिस्टल सड़क पर गिरा नजर आ रहा है. पिस्टल के बाद ही कुछ कारतूस भी है.