महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई नेताओं की बैठक में इस पर सहमति बनी, जिसके बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया. पीएम मोदी के साथ अमित शाह और एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई संदेश दिए.पीएम मोदी ने BJP संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ” थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के तौर पर काम करने का भरपूर अनुभव है. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा प्रभावशाली रहे. राज्यपाल रहते हुए उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान दिया. इन अनुभवों ने ये सुनिश्चित किया कि उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का काफी व्यापक ज्ञान है. मुझे विश्वास है कि वे एक प्रेरणादायक उपराष्ट्रपति होंगे”.