चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत आए हैं. वांग ने सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की है. अब मंगलवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनकी एक मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी होनी है. डोभाल से मुलाकात में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर खास बातचीत होगी. अक्टूबर 2024 में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद निश्चित तौर पर चीजें थोड़ी सी संभलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं यी ऐसे समय में भी भारत आए हैं जब टैरिफ की वजह से भारत का अमेरिका के साथ तनाव जारी है. वहीं चीन पर टैरिफ के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या यी सुलह का संदेश लेकर भारत आए हैं या फिर माजरा कुछ और है?पूर्वी लद्दाख में 2020 के बाद से चला आ रहा भारत-चीन सीमा विवाद अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. गलवान झड़प के बाद भले तनाव कुछ कम हुआ हो, लेकिन दोनों देशों की सेनाएं आज भी LAC पर तैनात हैं. इसी विवाद को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव (SR) स्तर की वार्ताओं का दौर जारी है. पहली बैठक 18 दिसंबर को बीजिंग में हुई थी, जिसमें एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए थे. अब दूसरी बैठक दिल्ली में होने जा रही है.