गुजरात के अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छोटी सी बहस के बाद 8वीं क्लास के छात्र ने 10वीं क्लास के छात्र पर छुरी से हमला कर दिया. घायल छात्र को मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. स्कूल के बाहर गुस्साएं परिजनों की बहुत भारी भीड़ जुटी है. जिन्हें रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए.घटना स्कूल के बाहर मनिषा सोसाइटी के गेट के पास हुई. CCTV फुटेज में छात्र पेट पकड़े स्कूल परिसर में दिखाई दे रहा है. स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने उसे देखा और तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचना दी. इस मामले की पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों छात्र एक-दूसरे को जानते थे और बहस के दौरान 8वीं के छात्र ने अपने पास छिपा कर रखी छुरी निकाली और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. छात्र को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है