Home Uncategorized दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों की जांच करने उतरे पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश...

दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों की जांच करने उतरे पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा, इंजीनियर की लगा दी सबके सामने क्लास

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश मंत्री शनिवार को एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर मौजूद गड्ढों का निरीक्षण का भी किया. उन्होंने बस पर सवार होकर अलग-अलग इलाकों की सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री महोदय ने उन अधिकारियों को डांट भी लगाई, जिनकी जिम्मेदारी इन गड्ढों को भरने की थी. प्रवेश वर्मा ने मुकरबा चौक की ओर सड़क गड्ढों को लेकर खासी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इलाका किस इंजीनियर के अंदर आता है. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने माइक से पूछे तो बस में पीछे बैठे इंजीनियर उठे और कहा कि सर इसका काम चल रहा है टेंडर हो चुका है तो कितने दिन में भरे जाएंगे. इसपर प्रवेश वर्मा ने कहा कि क्या हर बार यही जवाब दोगे? बस आगे बढ़ी तो आउटर रिंग रोड का साइन बोर्ड टूटा मिला. फिर बोले प्रवेश वर्मा आप लोगों को ये क्यों नहीं दिखता है.ये तस्वीर शनिवार को दिल्ली की सड़क पर चलने GOVT ON WHEEL के बस की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version