Home खास खबर बादल फटने के बाद चमोली पहुंचे CM धामी को झेलना पड़ा विरोध,...

बादल फटने के बाद चमोली पहुंचे CM धामी को झेलना पड़ा विरोध, पीड़ितों ने की यह मांग

चमोली के थराली में बादल फटने की घटना के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. पीड़ितों ने पर्याप्त राहत और सड़क खोलने की मांग करते हुए सीएम का काफिला रोका. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कई स्थानीय महिला-पुरुष सीएम की गाड़ी के आगे खड़े होकर अपनी बातें कहते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि 22–23 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली तहसील में बादल फटने से आई बाढ़ एवं मलबे के प्रवाह ने कई आवासीय मकानों, दुकानों, तहसील परिसर तथा उपजिलाधिकारी के सरकारी आवास को अपनी चपेट में ले लिया था.रविवार को पहुंचे सीएम का लोगों ने किया घेरावरविवार को सीएम धामी थराली पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने उनका घेराव किया. स्थानीय लोगों का गुस्सा तब भड़का जब उन्हें लगा कि मुख्यमंत्री चेपड़ों और अन्य गंभीर रूप से प्रभावित गांवों का दौरा नहीं कर रहे. ग्रामीणों ने सड़कें खोलने और पर्याप्त राहत की मांग करते हुए उनका काफिला रोका.कुछ प्रभावितों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए और अधिक सहायता की मांग की. धामी ने नाराजगी जताने वाले लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि रास्ता खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version