Home दुर्घटना दिल्ली, नोएडा समेत पूरे NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी,...

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे NCR में मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी, जानें कब मिलेगी राहत

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे NCR में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. तेज हवाओं के साथ बारिश इतनी तेज है कि सड़कों पर पानी भर गया है. बच्चों के स्कूल जाने के समय आई तेज बारिश की वजह से कई स्कूलों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी है.क्या दिल्ली और क्या नोएडा हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. देशभर में मॉनसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त के लिए बारिश की चेतावनी जाहिर की थी. नोएडा के कई हिस्सों में बारिश फिलहाल हल्की हो गई है. लेकिन दिल्ली में कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है.दिल्ली को कब मिलेगी बारिश से राहत?मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले छह दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. 3 सितंबर तक बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान में बाद छाए हुए थे, जो अचानक से बरस पड़े. शुक्रवार को दोपहर और शाम को भी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version