भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में बुरा हाल है. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से अबतक कम से कम 320 लोगों की मौत, 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में भी कई लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर, केरल, पूर्वोत्तर राज्य, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साफ है कि ये आफत की बारिश अभी थमने वाली नहीं है और कहर बरपाने वाली है.हिमाचल में कैसे हैं हालातशिमला के दो गांवों में भूस्खलन के कारण 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आयी आपदाओं के कारण हुई तबाही और बढ़ गई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, चालू मानसून सीजन के दौरान राज्य में 91 अचानक बाढ़ आने, 45 बादल फटने और 93 बड़े भूस्खलन की घटनाओं के कारण 3,040 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.