Home Uncategorized लाठीचार्ज पर एक्शन के लिए योगी सरकार को ABVP का 48 घंटे...

लाठीचार्ज पर एक्शन के लिए योगी सरकार को ABVP का 48 घंटे का अल्टीमेटम, मंत्री राजभर से माफी की मांग

ABVP Ultimatum on Lathicharge: बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी (SRMU) में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे लॉ के छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर यूपी की छात्र राजनीति गरमाई हुई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं और छात्रों का आरोप है कि बाहरी गुंडों ने उन पर हमला किया और पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया. आंदोलन का कारण विश्वविद्यालय में नवीनीकरण और मानक के बिना चल रहा विधि पाठ्यक्रम था. परिषद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 48 घंटे में कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.छात्रों का आरोप– बिना नवीनीकरण चल रहा था कोर्सABVP का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से बुधवार को ही सशर्त (प्रोविजनल) अनुमति मिली है. इससे पहले तक विश्वविद्यालय अवैध तरीके से विधि पाठ्यक्रम चला रहा था. परिषद ने कहा कि इस दौरान विलंब शुल्क और सामाजिक कल्याण शुल्क के नाम पर छात्रों से मनमाना पैसा वसूला गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version