Home खास खबर नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन में 19 की मौत, काठमांडू, पोखरा सहित...

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन में 19 की मौत, काठमांडू, पोखरा सहित कई जगह कर्फ्यू

नेपाल में सोमवार को युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. सरकार द्वारा सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. काठमांडू पोस्‍ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं. राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और अधिकारियों ने एक दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. राजधानी काठमांडू में सुबह-सुबह स्कूल के छात्रों समेत हजारों युवाओं ने मैतीघर और बानेश्वोर इलाकों में मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परप्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने हर संभव कोशिश की लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो सेना को उतारा गया. सेना फिलहाल इस प्रदर्शन को रोकने और युवाओं को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है. नेपाल के काठमांडू, कास्की (पोखरा), रूपनदेही जिले और सुनसरी जिले के कुछ हिस्‍सों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही कुछ अन्‍य जगहों पर भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version