जंगल की ज़िंदगी हमेशा रोमांच और खतरे से भरी होती है. यहां कभी भी कौन किस पर हावी हो जाए, कहा नहीं जा सकता. इसी को साबित करता है एक वायरल वीडियो, जिसमें पानी के राजा कहे जाने वाले मगरमच्छ पर घात लगाकर हमला कर देता है, जंगल का खतरनाक शिकारी जैगुआर. वीडियो इतना अविश्वसनीय है कि पहली नज़र में यह किसी हॉलीवुड मूवी का सीन लगता है. मगर असल में यह असली जंगल की हकीकत है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.वीडियो की शुरुआत होती है नदी किनारे बैठे एक मगरमच्छ से. वह आराम से शिकार का इंतजार कर रहा होता है, तभी अचानक पानी से चुपके-चुपके तैरता हुआ एक जैगुआर सामने आता है. कुछ ही सेकंड में यह जैगुआर का सरप्राइज अटैक मगरमच्छ के लिए डरावना सपना साबित हो जाता है.