Home Uncategorized आयरलैंड की दुकान पर विदेशी महिला ने निकाले भारतीय रुपये, दुकानदार रह...

आयरलैंड की दुकान पर विदेशी महिला ने निकाले भारतीय रुपये, दुकानदार रह गई दंग

भारतीय संस्कृति और यहां की छोटी-छोटी बातें विदेश में अक्सर हैरानी और मुस्कान दोनों ले आती हैं. ऐसा ही एक मजेदार किस्सा हाल ही में आयरलैंड से सामने आया, जहां एक विदेशी महिला ने भारतीय रुपये से पेमेंट करने की कोशिश की. दुकानदार का रिएक्शन इतना प्यारा था कि, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.500-20 के नोट देख दुकानदार रह गई दंग (Ireland Indian rupee payment)वीडियो की शुरुआत टेक्स्ट स्लाइड से होती है, मैंने आयरलैंड में एक इंडियन स्टोर में रुपये में पेमेंट करने की कोशिश की. इसके बाद महिला दुकान में ग्रॉसरी खरीदती है और जब पेमेंट का वक्त आता है तो वह यूरो की जगह 500 और 20 रुपये समेत भारतीय करेंसी निकाल देती है.मजेदार अंदाज में खत्म हुआ प्रैंक (foreign woman viral prank)वीडियो के आखिर में महिला साफ करती है कि, यह सब सिर्फ एक मजाक था. वह कैमरे की ओर दुकानदार को दिखाते हुए कहती है कि वह उनकी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड कर रही थी. दुकानदार भी मुस्कुराती है और मजाक का हिस्सा बन जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version