Home Uncategorized देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान… आइजोल में बोले पीएम...

देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान… आइजोल में बोले पीएम मोदी

आइजोल पहली बार रेल लाइन से जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में रेल लाइन का उद्धाटन किया. इसके साथ ही आइजोल पूर्वोत्तर का चौथा राजधानी शहर बन जाएगा, जो रेल मार्ग से जुड़ गया है. इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर रेल मार्ग से जुड़ चुके हैं. पीएम मोदी ने इस इस अवसर पर कहा कि पिछले 11 सालों में पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में तेजी से काम हुआ है. देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान है. लेकिन कुछ पार्टियों के ने वोट बैंक की राजनीति को विकास से ऊपर रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज मिजोरम की राजधानी को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली तीन नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा, ‘चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोगों ने काफी योगदान दिया है. मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन, आइजोल अब रेल मानचित्र पर आ गया है.’ बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन की खासियत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ साल पहले, मुझे आइज़ोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गौरवान्वित हैं. कठिन भूभागों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए, बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version